pakistan-failing-to-punish-other-terrorists-including-omar-saeed-india
pakistan-failing-to-punish-other-terrorists-including-omar-saeed-india 
देश

पाकिस्तान उमर सईद सहित अन्य आतंकियों को दंडित करने में विफल साबित हो रहा : भारत

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान की अदालत द्वारा यहूदी पत्रकार डैनियल पर्ल की हत्या के मुख्य आरोपित उमर सईद को रिहा किए जाने पर कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादियों को दंडित किए जाने के मामले बहुत कम हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि उमर सईद को छोड़ा जाना इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने में दिलचस्पी नहीं रखता जबकि यह अनेक जघन्य अपराधों में शामिल था। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को आदेश दिया था कि 2002 के अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल की हत्या के मुख्य आरोपी अहमद उमर सईद शेख को रिहा किया जाए। प्रवक्ता ने कहा कि भारत अपनी इस मांग पर कायम है कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ प्रमाणिक और कारगर उपाय करने चाहिए ताकि उसे पूरी तरह निष्क्रिय किया जा सके। पड़ोसी देश को आतंकवादियों को धन मुहैया कराए जाने से भी बाज आना चाहिए। उल्लेखनीय है कि वाल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डैनियल का अपहरण उस समय किया गया था जब वे 2002 में एक स्टोरी के सिलसिले में कराची में थे। अपहरण के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी। उनकी लाश कराची के बाहरी इलाके में मिली थी। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप-hindusthansamachar.in