ops-seeks-jaishankar39s-help-in-case-of-indian-fishermen
ops-seeks-jaishankar39s-help-in-case-of-indian-fishermen 
देश

भारतीय मछुआरों के मामले में ओपीएस ने मांगी जयशंकर से मदद

Raftaar Desk - P2

चेन्नई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। अन्नाद्रमुक समन्वयक और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर से श्रीलंका में गिरफ्तार और जेल में बंद 13 मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। पन्नीरसेल्वम ने जयशंकर को लिखे पत्र में कहा कि श्रीलंकाई नौसेना ने 23 फरवरी को तमिलनाडु के 13 मछुआरों को गिरफ्तार किया था और अदालत ने सभी के लिए जमानत राशि एक करोड़ रुपये तय की है। पन्नीरसेल्वम ने कहा, श्रीलंका की अदालत का यह कृत्य तमिलनाडु के मछुआरों को सजा देने के मामले में तेजी ला रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई नौसेना के हमले के डर से मछुआरे समुद्र से सावधानीपूर्वक बाहर चले गए हैं। पन्नीरसेल्वम ने जयशंकर से कहा, गिरफ्तार मछुआरों को रिहा करने के लिए एक-एक करोड़ रुपये की जमानत राशि तय करना आग में घी डालने का काम है। --आईएएनएस एसएस/एसकेपी