opposition-broke-democratic-tradition-by-stopping-introduction-of-new-ministers-in-the-house-piyush-goyal
opposition-broke-democratic-tradition-by-stopping-introduction-of-new-ministers-in-the-house-piyush-goyal 
देश

सदन में नए मंत्रियों का परिचय रोककर विपक्ष ने तोड़ी लोकतांत्रिक परंपरा: पीयूष गोयल

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में हंगामे के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिपरिषद के नए मंत्रियों का परिचय नहीं करा सके। बीजेपी के राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने विपक्ष पर इसको लेकर निशाना साधा है। गोयल ने कहा कि पहली बार विपक्ष के गैर जिम्मेदराना व्यवहार के कारण लोकसभा और राज्य सभा में नए मंत्रियों का परिचय रोका गया। राज्य सभा सांसद पीयूष गोयल ने कहा कि संसद में नए मंत्रिमंडल के परिचय की परंपरा है। किंतु सदन में नए मंत्रिमंडल के परिचय में अवरोध पैदा करना विपक्ष की नकारात्मकता को जाहिर करता है। राज्य सभा में सभापति को भी बोलने नहीं दिया गया। विपक्ष के इस आचरण की हम निंदा करते हैं। पीयूष गोयल ने कहा कि पहली बार मोदी सरकार ने दलित, ओबीसी, आदिवासी और महिला वर्ग के काफी संख्या में मंत्री बनाए, लेकिन विपक्ष ने उनका परिचय होने से रोककर संसदीय परम्पराओं को उल्लंघन किया। --आईएएनएस एनएनएम/आरजेएस