online-yoga-program-of-ncc-in-mp
online-yoga-program-of-ncc-in-mp 
देश

मप्र में एनसीसी का ऑनलाइन योग कार्यक्रम

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 20 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरो पर है। कोरोना महामारी के बीच योग के महत्व को आमजन बेहतर तरीके से जान गए हैं। यही कारण है कि ऑन लाइन योग दिवस मनाने में बडी संख्या में लोग हिस्सेदारी के लिए तैयार है। नेशनल केडिट कोर ने ऑन लाइन योग कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है। मध्य प्रदेश के एनसीसी मुख्यालय ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ऑनलाइन योग कार्यक्रम का आयोजन करेगा। कैप्टन राहुल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 को ²ष्टिगत रखते हुए एनसीसी की सभी इकाईयों और केडेट्स को योग कार्यक्रम में ऑनलाइन सम्मिलित होने के लिये निर्देशित किया गया है। बताया गया है कि ऑनलाइन योग कार्यक्रम यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर 21 जून सोमवार को सुबह सात बजे प्रसारित किया जायेगा। --आईएएनएस एसएनपी/आरजेएस