one-confirmed-case-of-xe-variant-has-been-reported-in-india-insacog
one-confirmed-case-of-xe-variant-has-been-reported-in-india-insacog 
देश

भारत में एक्सई वैरिएंट का एक पुष्ट मामला सामने आया : आईएनएसएसीओजी

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। भारत में एक्सई कोरोना वैरिएंट का एक पुष्ट मामला सामने आया है। ये जानकारी भारतीय सार्स-सीओवी2 जीनोमिक्स सीक्वेंसिंग कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) की नई बुलेटिन से समाने आई है। हालांकि, मंगलवार को जारी 25 अप्रैल के बुलेटिन में इस बात का पता नहीं चल पाया कि यह वैरिएंट देश के किस हिस्से से आया। बुलेटिन के अनुसार, पिछले सप्ताह की तुलना में 12 राज्यों ने मामलों में वृद्धि दर्ज की है, जबकि 19 राज्यों में गिरावट दर्ज की गई है। इसने कहा कि रिकोंबिनेन्ट सिक्वेसिंग का विश्लेषण किया जा रहा है। बुलेटिन के अनुसार, आईएनएसएसीओजी ने देश में एक और एक्सई वैरिएंट के मामले का उल्लेख किया था। आईएनएसएसीओजी भारत में आने वाले प्रहरी स्थलों और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के नमूनों के माध्यम से देशभर में सार्स-सीओवी-2 की जीनोमिक निगरानी की रिपोर्ट करता है। नई बुलेटिन के अनुसार, आईएनएसएसीओजी ने कुल 2,43,957 नमूनों की जांच की है। --आईएएनएस एसएस/एसकेपी