on-the-birth-anniversary-of-dr-bhiv-rao-the-union-sarkaryavah-hosabale-paid-floral-tributes-to-remember
on-the-birth-anniversary-of-dr-bhiv-rao-the-union-sarkaryavah-hosabale-paid-floral-tributes-to-remember 
देश

डॉ. भीव राव की जयंती पर संघ सरकार्यवाह होसबाले ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 14 अप्रैल (हि.स.)। देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती देश के अन्य हिस्सों के साथ असम में भी पूरे उल्लास के साथ मनायी गयी। इस कड़ी में राजधानी गुवाहाटी के आमबाड़ी फटासील स्थित जीएमसी न्यू कालोनी में बुधवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती मनायी गयी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेते हुए संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भी डॉ साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। होसबाले ने डॉ साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे अंग्रेजी सत्ता के दौरान भी बिना भय और भेदभाव के अपनी बातों को दृढ़ता के साथ रखते थे। उनके दिखाए गये रास्ते पर वर्तमान पीढ़ी से चलने का आह्वान किया। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए अपनी बातें रखीं। कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में आरएसएस के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख सुनील देशपांडेय, आरएसएस के असम क्षेत्रीय प्रचारक उल्लास कुलकर्णी, सह क्षेत्र प्रचारक बशिष्ठ बुजरबरुवा, उत्तर असम प्रांत प्रचारक नृपेन बर्मन, भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्र सांगठनिक मंत्री सुनील किरवयी, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य विजय देवांगन, महानगर संघ चालक गुरुप्रसाद मेधी एवं संघ के स्वयंसेवक काफी संख्या मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/रामानुज