old-area-of-hyderabad-has-become-a-haven-for-isi-agents-bjp
old-area-of-hyderabad-has-become-a-haven-for-isi-agents-bjp 
देश

हैदराबाद का पुराना क्षेत्र आईएसआई एजेंटों का बन गया अड्डा : भाजपा

Raftaar Desk - P2

हैदराबाद, 30 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर विस्फोट की घटना के तार तेलंगाना से जुड़ने को लेकर राज्य सरकार को खरी खोटी सुनाई। प्रदेश भाजपा ने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बुधवार को भाजपा विधायक दल के नेता राजा सिंह ने कहा कि पुलिस और सरकार की लापरवाही के चलते हैदराबाद का पुराना शहर आईएसआई एजेंट का अड्डा और बम बनाने की फैक्ट्री बनता जा रहा है। उन्होंने इस विस्फोट की घटना के पीछे आईएसआई एजेंटों के षड्यंत्र का पर्दाफाश करने और इसमें शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। राजा सिंह ने बताया कि दरभंगा रेलवे स्टेशन पर जिस पार्सल में विस्फोट हुआ, उसे सिकंदराबाद स्टेशन के पार्सल कार्यालय से भेजा गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपनी जांच पड़ताल में खुलासा करते हुए पुराने शहर के आसिफ नगर के नासिर और एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आतंकी विस्फोट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए आईएसआई एजेंट के बम तैयार करने में लगे रहे और इंटेलिजेंस पुलिस इस संबंध में कोई जानकारी तक नहीं कर सकी।आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के इस मामले का खुलासा होना मुख्यमंत्री की विफलता को साबित करता है। राजा सिंह ने बताया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति और एआईएमआईएम के साथ दोस्ती के चलते हैदराबाद में विस्फोट को अंजाम देने के लिए शहर में बम तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनआईए की गहरी जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आतंकी प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस हैदराबाद लौट रहे हैं लेकिन इसकी कोई जानकारी राज्य के खुफिया एजेंसी के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जाकर वापस लौटने वालों पर इंटेलिजेंस पुलिस क्यों नजर नहीं रख रही है। राजा ने आरोप लगाया है कि आईएसआई एजेंटों को कुछ राजनीतिक दलों का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते पुलिस उन पर हाथ नहीं डाल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ नागराज