odisha-government-employees39-holiday-canceled-till-31-due-to-storm-39yas39
odisha-government-employees39-holiday-canceled-till-31-due-to-storm-39yas39 
देश

ओडिशाः तूफान 'यास' के कारण 31 तक सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

Raftaar Desk - P2

भुवनेश्वर, 24 मई (हि.स.)। चक्रवाती तूफान 'यास' के कारण ओडिशा सरकार ने अपने कर्मचारियों के छुट्टियों को आगामी 31 मई तक रद्द कर दिया है। किसी भी कर्मचारी को मुख्यालय न छोड़ने के लिए निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही अवकाश पर चल रहे कर्मचारियों को तत्काल काम पर लौटने के लिए कहा गया है। इस संबंध में सोमवार को साधारण प्रशासन विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य सरकार के कर्मचारी अत्यंत जरूरी होने पर विभागीय अधिकारी से अनुमति लेकर छुट्टी पर जा सकते हैं। कहा गया है कि यास के कारण तटीय व अंदरूनी ओडिशा के विभिन्न जिले प्रभावित होने की आशंका है। तूफान के बाद बचाव व राहत कार्य के लिए सभी सरकारी कार्यालय व कर्मचारियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/समन्वय