nsui-delegation-met-du-vc-on-fee-issue
nsui-delegation-met-du-vc-on-fee-issue 
देश

फीस के मुद्दे पर डीयू वीसी से मिला एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)। नेशनल स्टूडेंट युनियन आफ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रतिनिधिमंडल ने फीस के मुद्दे पर दिल्ली विश्वविद्यालय के उप-कुलपति से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। डीयू वीसी को ज्ञापन एनएसयूआई के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कुनाल सहरावत के नेतृत्व में दिया गया। एनएसयूआई का मानना है कि, कोरोना काल में शिक्षा वयवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन हो चुकी है, ऐसे में छात्रों से सिर्फ ट्यूशन फीस और एग्जामिनेशन फीस ली जाए। ताकि छात्रों पर आर्थिक बोझ की मार न पड़े। दिल्ली एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष कुनाल सहरावत का कहना है कि कोरोना संकटकाल के दौरान देश की आर्थिक हालत चरमरा गई है। लोगों के पास खाने के साधन नही है ऐसे में विश्वविद्यालय छात्रों से जबरन अवैध वसूली कर रहे है। जब ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं तो फिर छात्रों से लैब चार्ज, पानी-बिजली चार्ज, लाइब्रेरी चार्ज, आई कार्ड चार्ज इत्यादि के नाम पर जबरन वसूली क्यो की जा रही है। एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन से साधारण सी मांग है कि छात्रों से अवैध वसूली न की जाएँ बल्कि सिर्फ ट्यूशन फीस और एग्जामिनेशन फीस ही ली जाएं। इसके अलावा उनको चेतावनी भी दी है अगर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो एनएसयूआई विश्वविद्यालय का घेराव करेंगी। तथा डीयू प्रशासन को गरीब छात्रों से अवैध वसूली नहीं करने देंगे। --आईएएनएस एमएसके/एएनएम