now-there-will-be-no-entry-of-racing-bike-in-noida-police-launched-a-special-campaign
now-there-will-be-no-entry-of-racing-bike-in-noida-police-launched-a-special-campaign 
देश

नोएडा में अब रेसिंग बाइक की होगी नो एंट्री, पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

Raftaar Desk - P2

नोएडा, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली से हर रविवार को रेस लगाने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे आने वाली बाइकों पर नोएडा पुलिस के ट्रैफिक सेल ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। तेज रफ्तार से चलने वाली इन बाइकों को अब नोएडा में एंट्री ही नहीं दी जा रही है। इससे पहले भी पुलिस विशेष अभियान चला इन रेसिंग बाइक को वापस बॉर्डर से दिल्ली लौटा चुकी है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, चिल्ला बॉर्डर व डीएनडी टोल पर विशेष अभियान चलाते हुए तेज आवाज व गति से चलने वाली सुपर बाइक्स (रेसर मोटरसाइकिल) चला रहे युवकों को समझाते हुए उन्हें बॉर्डर से वापस लौटा दिया गया व नियमों का पालन ना करने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। दरअसल, तमाम स्पोर्ट्स बाइक दिल्ली से हर रविवार यमुना एक्सप्रेस-वे पर आकर रेस लगाया करती थीं, तेज गति से बाइक चलाने वाले लोग इस दौरान हादसे का शिकार भी हुआ करते, जिसके चलते पुलिस द्वारा यह कार्रवाई शुरू की गई है। इस अभियान के तहत उन्हें बॉर्डर पर ही रोक वापस लौटाया जाता है, साथ ही उनकी बाइक के नंबर, उनका नाम पता आदि भी पुलिस इखट्टा कर अपने पास रखती है, ताकि भविष्य में यदि फिर वह आने की कोशिश करें तो उन पर कार्रवाई की जा सके। कार्रवाई के तहत पुलिस बाइक भी जब्त कर सकती है। --आईएएनएस एमएसके/एसजीके