notice-to-bjp-leader-sayantan-basu-on-four-statements-instead-of-one
notice-to-bjp-leader-sayantan-basu-on-four-statements-instead-of-one 
देश

एक के बदले चार वाले बयान पर भाजपा नेता सायंतन बसु को नोटिस

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के नेता सायंतन बसु को ‘एक के बदले चार’ वाले उनके बयान पर नोटिस जारी किया है। उन्हें अपना मत रखने के लिए 24 घंटे का समय दिया है, अन्यथा उनपर कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में उत्तर 24 परगना के बरानगर में बसु के बयान पर मिली शिकायत का जिक्र किया है। वहां भाजपा नेता ने कहा था कि हमारे साथ खेल मत खेलो हमने सीतलकुची में खेल खेला है। उन्होंने 18 साल के आनंद बर्मन को मारा जो भाजपा नेता का भाई था। हमने बहुत इंतजार नहीं किया और उनके चार लोगों को स्वर्ग का रास्ता दिखा दिया। उनका यह बयान सीतलकुची की उस घटना पर है जिसमें सुरक्षा बलों ने उपद्रवी भीड़ पर फायरिंग की थी और घटना में चार लोग मारे गए थे। आयोग ने उनके बयान को आदर्श आचार सहिंता, जनप्रतिनिधि कानून और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन माना है और उन्हें अपनी बात रखने के लिए 24 घंटे का समय दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप