noida-district-magistrate-sought-information-of-citizens-of-his-district-trapped-in-ukraine-numbers-issued
noida-district-magistrate-sought-information-of-citizens-of-his-district-trapped-in-ukraine-numbers-issued 
देश

नोएडा: जिलाधिकारी ने मांगी युक्रेन में फंसे अपने जिले के नागरिकों की जानकारी, जारी किए नंबर

Raftaar Desk - P2

नोएडा 28 फरवरी (आईएएनएस)। युक्रेन में करीब 12 हजार भारतीय छात्र अभी भी फंसे हुए हैं, हालांकि जिला स्तर पर अभी अधिकारियों को भी अपने जिले के छात्रों के बारे में जानकरी जुटानी पड़ रही है। गौतमबुद्धनगर में जिला प्रशासन ने कुछ नंबर जारी कर लोगों से अपील की है कि अपने जिले का कोई नागरिक या छात्र युक्रेन में फंसा है तो उसकी जानकारी प्रशासन को दें। जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि, युक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है। जनपद में रहने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि अपने तहसील के नागरिक या छात्र युक्रेन में निवास कर रहे हैं तो उसकी जानकरी दें। जिला प्रशासन ने 5 लोगों के नंबर भी साझा किए हैं इनमें सदर उपजिलाधिकारी अंकित कुमार, दादरी उपजिलाधिकारी आलोक कुमार गुप्ता, जेवर उपजिलाधिकारी रजनीकांत, नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह और डिप्टी कलेक्टर अंकित कुमार वर्मा शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों को निवासी अपने आस पास या उनके जानकारी में यदि कोई गौतमबुद्ध नगर जिले का व्यक्ति है युक्रेन में फंसा है तो उसकी सूचना इन्हें दे सकते हैं। दरअसल नोएडा के डीएम सुहास एलवाई को यूक्रेन से लौटने वाले प्रदेश के बच्चों को घर तक पहुंचाने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। --आईएएनएस एमएसके/एएनएम