no-threat-of-delta-plus-virus-in-maharashtra-rajesh-tope
no-threat-of-delta-plus-virus-in-maharashtra-rajesh-tope 
देश

महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वायरस का कोई खतरा नहीं: राजेश टोपे

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 29 जून (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस कोरोना वायरस का कोई खतरा नहीं है। राज्य में पाए गए 21 डेल्टा प्लस कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों में से 20 मरीज एकदम ठीक होकर घर लौट गए हैं। इनमें से एक मरीज की मौत हुई है। उस मरीज की उम्र 80 वर्ष से अधिक थी और अन्य बीमारियों से भी त्रस्त थी। इसलिए उस मरीज की मौत के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है। राजेश टोपे ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में डेल्टा प्लस वायरस से 21 संक्रमित मिलने के बाद हर जिले में हर महीने 100 लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं और उन सैंपल की जांच की जा रही है। राजेश टोपे ने कहा कि अब तक राज्य में 4 हजार लोगों के नमूने लिए गए हैं, इनमें से 21 लोगों के नमूनों में डेल्टा प्लस वायरस पाए गए थे। इन 21 संक्रमितों के बाद राज्य में डेल्टा प्लस के संक्रमित नहीं मिले हैं। इसलिए लोगों को इससे चिंतित नहीं होना चाहिए। राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या राज्य में कम हो रही है। टोपे ने कहा कि उनके विभाग के कर्मचारियों को राज्य की जनता की ओर से सहयोग नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों को सावधान रहने की जरुरत है और लोग मास्क, सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर