nishank-raised-the-matter-of-compensation-of-farmers-pending-in-haridwar-before-the-railway-minister
nishank-raised-the-matter-of-compensation-of-farmers-pending-in-haridwar-before-the-railway-minister 
देश

न‍िशंक ने रेलमंत्री के समक्ष उठाया हरिद्वार में लंब‍ित किसानों के मुआवजा का मामला

Raftaar Desk - P2

- निशंक ने अपने संसदीय क्षेत्र हरिद्वार में लंबित रेल परियोजनाओं को लेकर रेलमंत्री गोयल से की मुलाकात नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को मंत्रिमंडल में अपने सहयोगी रेलमंत्री पीयूष गोयल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान निशंक ने अपने संसदीय क्षेत्र हरिद्वार में लंबित किसानों का मुआवजा और कुंभ के लिए एक नए रेलवे स्टेशन का मुद्दा उठाया। मुलाकात के दौरान निशंक ने रेलमंत्री को पत्र भी सौंपा। इसमें उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र हरिद्वार में किसानों को मुआवजा और कुंभ के लिए एक नया रेलवे स्टेशन सहित रेलवे से जुड़े पांच लंबित कार्यों का उल्लेख किया है। निशंक ने रेल परियोजनाओं से गोयल को अवगत करवाकर उनको शीघ्र पूर्ण कराने का अनुरोध किया। निशंक ने अपने पत्र में देवबंद-रूड़की रेलवे मार्ग से संबंधित किसानों का मुआवजा, लक्सर-अण्डरपास का निर्माण, मोतीचूर में अण्डरपास/ओवरब्रिज निर्माण, रूड़की में फाटक संख्या-512 पर ओवरब्रिज निर्माण और कुम्भ के परिप्रेक्ष्य में शांतिकुंज /मोतीचूर में एक नए रेलवे स्टेशन के निर्माण की मांग उठाई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील