nipah-antibody-found-in-kozhikode-bat-samples
nipah-antibody-found-in-kozhikode-bat-samples 
देश

कोझीकोड के चमगादड़ों के नमूनों में मिला निपाह एंटीबॉडी

Raftaar Desk - P2

तिरुवनंतपुरम, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि कोझीकोड ने चमगादड़ों के नमूने एकत्रित किए थे, जिसमें में निपाह एंटीबॉडी पाया गया है। कोझीकोड इस महीने की शुरूआत में निपाह से एक 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी। जॉर्ज ने कहा कि जिन चमगादड़ों के नमूनों में एंटीबॉडीज पाई गई है वे उसी क्षेत्र के है, जहां लड़का रहता था। जॉर्ज ने बताया कि चमगादड़ की दो अलग-अलग किस्मों में एंटीबॉडी पाए गए हैं। नमूनों का परीक्षण नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे में किया गया था। आईसीएमआर इस पर और अध्ययन कर रहा है और वे हमें इसकी और अधिक जानकारी देंगे। एनआईवी टीम ने क्षेत्र से कई नमूने एकत्र किए थे और आने वाले दिनों में और रिपोर्ट आने की उम्मीद है। कोझीकोड के कुछ अस्पतालों में कुछ हफ्तों के इलाज के बाद 5 सितंबर को 12 वर्षीय लड़के की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद परीक्षणों से साबित हुआ था कि लड़का निपाह वायरस से पीड़ित था। लड़के को वायरस कैसे हुआ, इस पर अभी और अध्ययन किए जा रहे हैं। निपाह की सूचना मिलते ही केंद्र और राज्य की विभिन्न टीमें कोझिकोड पहुंचीं थी और कई नमूने भी एकत्र किए गए थे। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस