पुलवामा आत्मघाती हमले में आतंकियों के मददगार बिलाल अहमद कुचे को एनआईए ने किया गिरफ्तार
पुलवामा आत्मघाती हमले में आतंकियों के मददगार बिलाल अहमद कुचे को एनआईए ने किया गिरफ्तार 
देश

पुलवामा आत्मघाती हमले में आतंकियों के मददगार बिलाल अहमद कुचे को एनआईए ने किया गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

पुलवामा, 07 जुलाई (हि.स.)। पुलवामा हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक और गिरफ्तारी की है। एनआइए ने हमले में शामिल बिलाल अहमद कुचे को भी गिरफ्तार किया है। पुलवामा के लित्तर में जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती आतंकी आदिल डार ने विस्फोटक से लदी कार के साथ सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। एनआईए के अनुसार जांच में पाया गया कि पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले बिलाल ने हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की मदद की थी। उसने न सिर्फ हमले को अंजाम देने तक आतंकियों को सुरक्षित जगह मुहैया करवाई बल्कि रसद व अन्य आवश्यक सामान पहुंचाया था। बिलाल को सोमवार को जम्मू एनआइए कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे दस दिन के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की हिरास में भेज दिया गया। कोर्ट में एजेंसी ने बताया कि बिलाल ने हमले की योजना से लेकर हमला होने तक आतंकियों को सुरक्षित स्थान मुहैया कराया। इसी के साथ उसने आतंकियों को मोबाइल फोन भी मुहैया कराए ताकि वह अपने पाकिस्तानी आकाओं के साथ संपर्क बना सकें। एनआईए ने पुलवामा हमले की साजिश में लिप्त अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत-hindusthansamachar.in