new-skills-must-be-acquired-at-all-levels-pokhriyal
new-skills-must-be-acquired-at-all-levels-pokhriyal 
देश

नए कौशल सभी स्तरों पर हासिल किए जाने चाहिए : पोखरियाल

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली,18 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज की शिक्षा जरूरतों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब हमें कुशल शिक्षा पर जोर देना होगा जो ‘सीखने, सिखाने और फिर से सीखने’ में मदद करती है। नए कौशल सभी स्तरों पर हासिल किए जाने चाहिए, चाहे वे छात्र हों, प्राध्यापक हों या प्रशासक हों। पोखरियाल गुरुवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर के छठे दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर ने हमेशा से मानव जाति के आध्यात्मिक विज्ञान और तकनीकी विकास में योगदान दिया है। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, एनआईटी के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स के अध्यक्ष एवं निदेशक प्रो राकेश सहगल, बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स एवं सीनेट के सदस्य, संस्थान के पूर्व निदेशक एवं प्राचार्य, डीन, विभागाध्यक्ष, छात्र एवं शिक्षक उपस्थित थे। पोखरियाल ने कोविड-19 महामारी के दौरान छात्रों के धैर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना जैसे संकट के समय में भी आप सबने धैर्य नहीं छोड़ा इसलिए आप सब पूरे सम्मान के साथ स्नातक स्तर की पढ़ाई का जश्न मनाने के हक़दार हैं। डाॅ. निशंक ने कहा, "आज हमारे सामने अनेक चुनौतियां हैं जिन्हें एक तरह से नहीं सुलझाया जा सकता। इसलिए हमें अपनी-अपनी भूमिका समझनी होगी। हमारे अंदर ऐसा जुनून होना चाहिए जो हमें अपनी आगे की उपलब्धियों के लिए आत्मसंतुष्ट ना होने दे। हम अपनी ख्याति और प्रशंसा के साथ चुप नहीं बैठ सकते जबकि हमें आगे आने वाली चुनौतियों को पूरा करने के लिए तैयार रहना चाहिए जो हमें प्रतिक्रिया देने के लिए बहुत कम समय देता है।" हिन्दुस्थान समाचार/सुशील-hindusthansamachar.in