new-delhi-a-big-show-on-the-life-of-babasaheb-ambedkar-will-start-from-february-25-at-jln-stadium
new-delhi-a-big-show-on-the-life-of-babasaheb-ambedkar-will-start-from-february-25-at-jln-stadium 
देश

नई दिल्ली: जेएलएन स्टेडियम में बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर 25 फरवरी से एक बड़ा शो होगा शुरू

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन को एक संगीतमय नाटक के जरिए दर्शाएगी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इसपर बताते हुए कहा कि दुनिया भर में बाबा साहब के करोड़ों प्रसंशक व अनुयायी हैं और उनमें से एक मैं भी हूं। उनके जीवन पर दुनिया का सबसे बड़ा शो दिल्ली में 25 फरवरी से शुरू होगा। यह शो दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा और 25 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगा, इस भव्य नाटक के प्रतिदिन दो शो होंगे। जानेमाने कलाकार रोहित रॉय, बाबा साहब की भूमिका निभाएंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, जनता के लिए यह शो बिल्कुल मुफ्त है, लेकिन सीमित सीट होने के कारण टिकट पहले बुक करना होगा। सरकार द्वारा एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है साथ ही वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकेंगे। वहीं सभी से अपील है कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर नाटक देंखे और बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लें। दरअसल दिल्ली सरकार ने बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके जीवन पर भव्य संगीतमय नाटक आयोजित करने का निर्णय लिया था। पहले यह नाटक पांच जनवरी से शुरू होने वाला था, लेकिन ओमिक्रॉन की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा था। --आईएएनएस एमएसके/एएनएम