neet-ug-2021-exam-will-be-held-on-august-1
neet-ug-2021-exam-will-be-held-on-august-1 
देश

नीट यूजी-2021 परीक्षा एक अगस्त को होगी

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 12 मार्च (हि.स.)। मेडिकल के अंडरग्रेजुएट कोर्सों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-2021 एक अगस्त को होगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को कहा कि नीट यूजी - 2021 की परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। रविवार यानी एक अगस्त को होने वाली है परीक्षा पेन और पेपर मोड के माध्यम से होगी। एनटीए हर साल एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस समेत विभिन्न स्नातक स्तरीय कोर्सों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा का योजन कराती है। टेस्ट, सिलेबस, आयु के लिए पात्रता मानदंड, आरक्षण, सीटों का वर्गीकरण, परीक्षा शुल्क, परीक्षा के शहर, राज्य कोड, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी युक्त सूचना बुलेटिन वेबसाइट https: //ntancct.nic पर शीघ्र ही उपलब्ध होगी। जो उम्मीदवार नीट यूजी में उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें वेबसाइटों पर जाने की सलाह दी जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील