NCB raids Maharashtra minister Nawab Malik's son-in-law's house
NCB raids Maharashtra minister Nawab Malik's son-in-law's house 
देश

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद के घर पर एनसीबी ने की छापेमारी

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 14 जनवरी (हि.स.)। मादक पदार्थ मामले में दिनभर की पूछताछ के बाद बुधवार रात को गिरफ्तार किए गए समीर खान के मुंबई और उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में स्थित घरों पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गुरुवार को एक साथ छापेमारी की। समीर खान; महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री एवं राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक के दामाद हैं। समीर के बांद्रा (मुंबई) स्थित आवास पर छापेमारी सुबह करीब छह बजे से शुरू हुई, जो दोपहर 12 बजे तक चली। छापेमारी का ब्योरा अभी तक नहीं मिल सका है। इस मामले में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की टीम ने मादक पदार्थ मामले में समीर खान को बुधवार को देर रात गिरफ्तार किया था। मामले में एनसीबी की टीम उत्तरप्रदेश के रामपुर जिले में भी छानबीन कर रही है। एनसीबी ने पिछले सप्ताह 200 किलो गांजे के साथ ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी और राहिला फर्नीचर वाला एवं शाहिस्ता फर्नीचर वाला को गिरफ्तार किया था। सजनानी की निशानदेही पर एनसीबी ने समीर खान को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। एनसीबी ने समीर खान से लंबी पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एनसीबी ने मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाला को भी गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in