my-mother39s-fight-led-to-release-perrivalan
my-mother39s-fight-led-to-release-perrivalan 
देश

मेरी मां की लड़ाई की वजह से हुई रिहाई: पेररिवलन

Raftaar Desk - P2

चेन्नई, 18 मई (आईएएनएस)। राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी पेररिवलन, (जिसे सुप्रीम कोर्ट ने 31 साल की कैद के बाद रिहा करने का आदेश दिया) ने कहा कि न्याय के लिए उनकी मां की लड़ाई ने आखिरकार उनकी रिहाई का रास्ता तैयार किया। वह जोलारपेट्टई स्थित अपने आवास पर मां को मिठाई खिलाकर मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। उनके पिता कुयिलनाथन ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि पेररिवलन की शादी का फैसला रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा के बाद लिया जाएगा। पेररिवलन के आवास पर रिश्तेदारों, मित्रों और शुभचिंतकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति बी आर गवई की सर्वोच्च न्यायालय की खंडपीठ ने संविधान की धारा 142 का इस्तेमाल करते हुए पेररिवलन को रिहा करने के आदेश जारी किया। बता दें कि केंद्र सरकार ने पेररिवलन की रिहाई के लिए अपनी सहमति नहीं दी थी और भारत सरकार ने तर्क दिया है कि पेररिवलन की रिहाई पर निर्णय केवल भारत के राष्ट्रपति ले सकते हैं। तमिलनाडु सरकार ने पेररिवलन की रिहाई के लिए सर्वसम्मत निर्णय लिया था, क्योंकि वह 31 साल से जेल में बंद था। --आईएएनएस एचके/एएनएम