municipal-corporation-bulldozers-run-in-delhi39s-janakpuri-dwarka-rohini
municipal-corporation-bulldozers-run-in-delhi39s-janakpuri-dwarka-rohini 
देश

दिल्ली के जनकपुरी, द्वारका, रोहिणी में चला नगर निगम का बुलडोजर

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जनकपुरी और द्वारका इलाके में गुरुवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई शुरू की। रिपोर्ट के अनुसार, द्वारका सेक्टर 3 में आकाश अस्पताल के पीछे एक सड़क पर जेसीबी बुलडोजर से अवैध दुकानों को तोड़ा गया। वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि दुकानदारों ने नाले के ऊपर लड़की आदि का प्रयोग कर दुकानें लगाई हुई थी। उन्हें भी हटाया गया हैं। द्वारका के अलावा, जनकपुरी में भी नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जहां एक दुकान के बाहर लगभग 20 फीट लंबे अवैध शेड को ध्वस्त किया गया। दिल्ली के रोहिणी में केएन काटजू मार्ग के आसपास के इलाकों में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। --आईएएनएस पीके