mumbai-police-commissioner-transferred-unsatisfied-home-minister-should-resign-chandrakant-patil
mumbai-police-commissioner-transferred-unsatisfied-home-minister-should-resign-chandrakant-patil 
देश

मुंबई पुलिस आयुक्त का तबादला नाकाफी, गृहमंत्री इस्तीफा दें: चंद्रकांत पाटील

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 17 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि एंटिलिया मामले में सिर्फ पुलिस आयुक्त का तबादला काफी नहीं है, गृहमंत्री को भी इस्तीफा देना चाहिए। पाटील ने कहा कि जिस तरीके से महाराष्ट्र पुलिस काम कर रही है, उससे सूबे की जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। चंद्रकांत पाटील ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि एंटिलिया मामले को जब विधानसभा में उठाया गया, उस समय सरकार की ओर से सिर्फ सचिन वाझे का ट्रांसफर किया गया। बजट सत्र खत्म होने के बाद ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि सचिन वाझे कोई ओसामा बिन लादेन नहीं है लेकिन अब सभी को पता चल गया है कि सचिन वाझे ओसामा बिन लादेन का भी बाप है। उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया गया। इसके बाद पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का तबादला करने में भी काफी देर की गई लेकिन अकेले सचिन वाझे अथवा परमबीर सिंह इतनी बड़ी प्लानिंग नहीं कर सकते। इनके पीछे की राजकीय शक्ति का पता लगाया जाना आवश्यक है। पाटील ने कहा कि इस मामले की गहन जांच जारी है। जांच एजेंसियों को उस राजनीतिक शक्ति के बारे में सब जानकारी हासिल हो चुकी है। समय आने पर इसका खुलासा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर