देश की एकता और अखंडता के लिए मुखर्जी का बलिदान सदैव प्रेरित करता रहेगाः शाह
देश की एकता और अखंडता के लिए मुखर्जी का बलिदान सदैव प्रेरित करता रहेगाः शाह 
देश

देश की एकता और अखंडता के लिए मुखर्जी का बलिदान सदैव प्रेरित करता रहेगाः शाह

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने एवं देश की एकता और अखंडता के लिए उनका समर्पण और बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। गृहमंत्री ने ट्वीट कर यह भी कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केन्द्रित जन संघ और आज की भाजपा डॉ. मुखर्जी की ही दूरदर्शिता का परिणाम है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के रूप में देश को एक ऐसा दूरदर्शी नेता मिला, जिसने भारत की समस्याओं के मूल कारणों व स्थायी समाधानों पर जोर दिया और उनके लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। डॉ.मुखर्जी ने शिक्षा और औद्योगिक क्षेत्र में सुधार के लिए भी बहुत अभिनव कार्य किये। वह शिक्षा की गुणवत्ता और शोध कार्यों के भी बहुत बड़े पक्षधर थे। उल्लेखनीय है कि 6 जुलाई को डा. मुखर्जी की 119वीं जयंती है। हिन्दुस्थान समाचार/ रवीन्द्र मिश्र/बच्चन-hindusthansamachar.in