mps-and-former-mps-paid-homage-to-m-ananthasayanam-iyengar
mps-and-former-mps-paid-homage-to-m-ananthasayanam-iyengar 
देश

सांसदों और पूर्व सांसदों ने एम. अनन्तशयनम आयंगर को श्रद्धासुमन अर्पित किए

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 04 फरवरी (हि.स.)। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी व राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने एम. अनन्तशयनम आयंगर की जयंती के अवसर पर संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। एम. अनन्तशयनम आयंगर लोक सभा के पूर्व अध्यक्ष थे। इस अवसर पर कई सांसदों, पूर्व सांसदों और अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए । लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने भी आयंगर को पुष्पांजलि अर्पित की। एम.ए. आयंगर एक वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी और प्रख्यात सांसद थे । वह केन्द्रीय विधान सभा, संविधान सभा, अंतरिम संसद और पहली से तीसरी लोक सभा के सदस्य रहे । 1952 में पहली लोक सभा के गठन के समय एम.ए. आयंगर सर्वसम्मति से लोक सभा के उपाध्यक्ष चुने गए । इससे पहले वह संविधान सभा (विधायी) के उपाध्यक्ष और अंतरिम संसद के उपाध्यक्ष पद पर भी आसीन रहे । तत्कालीन अध्यक्ष जी.वी. मावलंकर के आकस्मिक निधन के बाद आयंगर को 8 मार्च, 1956 को सर्वसम्मति से लोक सभा का अध्यक्ष चुना गया । 1957 में दूसरी लोक सभा का गठन होने पर आयंगर को पुनः सर्वसम्मति से लोक सभा का अध्यक्ष चुना गया । हालांकि, वह तीसरी लोक सभा के लिए चुने गए थे, परन्तु बिहार के राज्यपाल का कार्यभार ग्रहण करने के लिए उन्होंने लोक सभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया । आयंगर का 19 मार्च, 1978 को निधन हो गया । हिन्दुस्थान समाचार/अजीत-hindusthansamachar.in