mp-governor-patel-takes-charge
mp-governor-patel-takes-charge 
देश

मप्र के राज्यपाल पटेल ने कार्यभार ग्रहण किया

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 8 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल के रुप में कार्यभार ग्रहण किया। प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने उन्हें राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का प्रारंभ एवं समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके उपरांत राज्यपाल मंगूभाई छग्गनभाई पटेल को सम्मान गार्ड द्वारा सलामी दी गई। राज्यपाल पद की प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मध्यप्रदेश की निवृतमान राज्यपाल एवं वर्तमान में उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्य मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित कई अन्य मंत्री और अधिकारी आदि उपस्थित थे। राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल का जन्म एक जून 1944 को गुजरात के नवसारी में हुआ था। वे गुजरात के नवसारी से पांच बार और गणदेवी से एक बार विधायक रहे। उन्होंने 27 वर्ष तक विधायक के रूप में कार्य किया है। वे वर्ष 1997 से 2002 तक आदिम जाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री तथा वर्ष 2002 से 2012 तक आदिवासी कल्याण, वन और पर्यावरण मंत्री रहे। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम