more-deaths-trying-to-save-pm39s-image-rahul-gandhi
more-deaths-trying-to-save-pm39s-image-rahul-gandhi 
देश

राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री की छवि को बचाने की कोशिश में बढ़ी मौतें

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार की टीकाकरण नीति पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को बचाने के लगातार प्रयास में सरकार वायरस को बढ़ावा दे रहे हैं और लोगों की जान जा रहीे हैं। एक ट्वीट में, राहुल गांधी ने कहा, भारत को त्वरित और पूर्ण टीकाकरण की आवश्यकता है। मोदी सरकार की निष्क्रियता के कारण टीके की कमी को कवर करने के लिए भाजपा के सामान्य ब्रांड के झूठ और तुकबंदी के नारे की जरूरत नहीं है। भारत सरकार (भारत सरकार) प्रधानमंत्री की छवि को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। और इसकी कीमत लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है। राहुल गांधी ने ट्वीट में एक समाचार रिपोर्ट भी संलग्न की, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय वैज्ञानिकों ने कोविड के टीके की खुराक के अंतर को दोगुना करने का समर्थन नहीं किया है। राहुल गांधी वैक्सीन नीति को लेकर सरकार की आलोचना करते रहे हैं। मई में सरकार ने दूसरी खुराक के लिए कोविड वैक्सीन गैप को बढ़ा दिया था। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस