modi-government-wants-to-stop-migration-of-cities-by-making-agriculture-and-farming-a-profitable-deal-kailash-chaudhary
modi-government-wants-to-stop-migration-of-cities-by-making-agriculture-and-farming-a-profitable-deal-kailash-chaudhary 
देश

खेती-किसानी को लाभ का सौदा बनाकर शहरों का पलायन रोकना चाहती है मोदी सरकार : कैलाश चौधरी

Raftaar Desk - P2

जयपुर/नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) की ओर से आयोजित तीन दिवसीय पूसा कृषि विज्ञान मेला 2021 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। तीन दिन तक चले इस किसान मेले में देश के कोने-कोने से हजारों-लाखों किसानों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भाग लिया। मेला कृषि में वैज्ञानिक नवाचारों को बढ़ावा देने तथा कृषि को तकनीकी से जोड़ऩे के लिये मेले को नवोन्मेषी किसान विषय पर आधारित रखा गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रगतिशील किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री चौधरी ने आईसीएआर प्रकाशनों का विमोचन किया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई हैं। कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले कृषि का बजट 25 से 30 हजार करोड़ रुपये के बीच था लेकिन अगले वित्त वर्ष में कृषि के लिए बजट 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया है। जो पहले किसानों को पांच साल में दिया जा रहा था, हमारी सरकार ने एक साल के बजट में उससे कहीं ज्यादा किया है। कृषि राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि आज देश के 86 फीसदी किसानों के पास दो हैक्टेयर से भी कम भूमि है। इनमें कोई बड़ा निवेश नहीं हो पाता। इससे इन किसानों को कोई फायदा नहीं पहुंचता है। लिहाजा उनकी खेती कर्ज में डूबती जाती है और घाटे का सौदा बनी रहती है। इस स्थिति से निराश किसानों के बेटे खेती छोड़ रहे हैं और शहरों में जाकर नौकरी की तलाश कर रहे हैं। अगर उनकी खेती को ही लाभ का सौदा बना दिया जाता, तो यह पलायन रुक सकता है। नए कृषि कानूनों के सहारे सरकार यही करने की कोशिश कर रही है। कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ऐसा मॉडल खड़ा करना चाहती है, जहां किसान अपनी मर्जी से अपनी फसल कहीं भी बेच सकें, मंडी के अंदर या बाहर अपनी सुविधा के अनुसार फसलों की कीमत प्राप्त कर सकें। इसमें कहीं भी भूमि का समझौता नहीं किया जा सकता लेकिन इसके बाद भी किसानों को भड़क़ाने की कोशिश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप