Mistress Shubhra Kundu of Roswali Chitfund Group arrested
Mistress Shubhra Kundu of Roswali Chitfund Group arrested 
देश

रोजवैली चिटफंड समूह की मालकिन शुभ्रा कुंडू गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 15 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और आसपास के राज्यों में लोगों को हाई रिटर्न का आश्वासन देकर गाढ़ी कमाई लूटने वाली चिटफंड कंपनी रोजवैली की मालकिन शुभ्रा कुंडू को भी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को कोलकाता स्थित दफ्तर में उनसे पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। कुंडू ने चिटफंड समूह से संबंधित सीबीआई के सवालों का संतोषजनक उत्तर नहीं दिया था। इसके अलावा जांच में भी सहयोग नहीं कर रही थीं जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि उन्हें कोलकाता से ट्रांजिट रिमांड पर ओडिशा के भुवनेश्वर ले जाया जाएगा जहां कोर्ट में उनकी पेशी होगी। चिटफंड कंपनी के खिलाफ केस ओडिशा में ही चल रहा है इसलिए वहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाना है। इस मामले में रोजवैली समूह के मालिक और शुभ्रा के पति गौतम कुंडू पहले से ही गिरफ्तार हैं और जेल में हैं। चिटफंड कंपनी पर 2800 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के दिवंगत सांसद तापस पाल की भी गिरफ्तारी हुई थी। रोज वैली चिटफंड मामले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक, सांसद एवं मंत्री आदि फंसे हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in