ministry-of-minority-affairs-to-train-artisans-and-craftsmen-for-branding-their-product
ministry-of-minority-affairs-to-train-artisans-and-craftsmen-for-branding-their-product 
देश

दस्तकारों, शिल्पकारों को अपने उत्पाद की ब्रांडिंग के लिए प्रशिक्षण दिलाएगा अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने ‘हुनर हाट’ के दस्तकारों, शिल्पकारों और दूसरे कारीगरों को अपने उत्पाद की बेहतर ब्रांडिंग करने के लिए उन्हें प्रशिक्षित कराने का फैसला किया है। इसके लिए मंत्रालय ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग के साथ समझौता किया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे 26वें ‘हुनर हाट’ में एक प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग के साथ मंत्रालय का करार हुआ है। यह संस्थान शिल्पकारों, दस्तकारों और दूसरे कारीगरों को अपने उत्पाद की ब्रांडिंग के लिए उन्हें पैकिंग के गुर सिखाएगा। नकवी ने कहा कि ‘हुनर हाट’ दस्तकारों, शिल्पकारों को एक मंच देने के साथ ही उनके उत्पाद की पहचान और उसकी ब्रांडिंग कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत