ministry-of-information-and-broadcasting-is-planning-to-celebrate-amrit-mahotsav-of-azadi-under-public-participation
ministry-of-information-and-broadcasting-is-planning-to-celebrate-amrit-mahotsav-of-azadi-under-public-participation 
देश

जनभागीदारी के तहत आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की योजना बना रहा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की आजादी के 75 वर्ष के पावन अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के लिए व्यापक भागीदारी और जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने जन भागीदारी और जन आंदोलन की समग्र भावना से यह महोत्सव मनाने के लिए कई अभिनव कार्यक्रमों की एक श्रृंखला तैयार की है। आपस में सामंजस्य स्थापित करने वाले इन कार्यक्रमों का एक अहम पहलू स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों सहित स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान को स्मरण करना है। ऑल इंडिया रेडियो 16 अगस्त, 2021 से राष्ट्रीय चैनल के साथ-साथ क्षेत्रीय चैनलों पर भी एक अनूठा अभिनव कार्यक्रम आजादी का सफर आकाशवाणी के साथ प्रसारित करेगा। प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित और दिन भर की प्रमुख ऐतिहासिक एवं राजनीतिक घटनाओं का विस्तृत विवरण पेश करने वाला पांच मिनट का दैनिक प्रसंग प्रात: 8:20 बजे (हिंदी में) और प्रात: 8:50 बजे (अंग्रेजी में) प्रसारित किया जाएगा। इसी तरह, 16 अगस्त, 2021 से डीडी नेटवर्क पांच मिनट के दैनिक प्रसंग का प्रसारण करेगा, जिसमें उस दिन की प्रमुख ऐतिहासिक और राजनीतिक घटनाओं का विस्तृत विवरण होगा। राष्ट्र के स्वामित्व वाले दूरदर्शन ने देशभक्ति और बलिदान की भावना को उजागर करने वाली फिल्मों का एक सेट भी तैयार किया है। स्टार्ट-अप्स, रक्षा, अंतरिक्ष और ऐतिहासिक कानून जैसे विषयों पर क्षेत्रवार विशिष्ट कार्यक्रमों की एक विशेष श्रृंखला का प्रसारण भी शुरू हो गया है। डीडी स्वतंत्रता दिवस पर पूरे दिन विशेष कवरेज सुनिश्चित करेगा जिसमें लाल किले से सीधा प्रसारण, इस महत्वपूर्ण अवसर को दर्शाने वाले विशेष शो शामिल हैं। एनएफडीसी 15 से 17 अगस्त, 2021 तक अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गांधी, मेकिंग ऑफ महात्मा, घरे बैरे जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों की स्ट्रीमिंग करेगा। इसी अवधि के दौरान फिल्म प्रभाग भी इस अवसर को तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव के साथ मनाएगा, जिस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर बनी फिल्में दिखाई जाएंगी। देश भर के संस्थानों के साथ उचित समन्वय स्थापित करते हुए इन फिल्म महोत्सवों का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक-से-अधिक दर्शकों तक पहुंच सुनिश्चित की जा सके। --आईएएनएस एकेके/एएनएम