ईरान में फंसे मछुआरों को लाने के लिए मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री से किया आग्रह
ईरान में फंसे मछुआरों को लाने के लिए मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री से किया आग्रह  
देश

ईरान में फंसे मछुआरों को लाने के लिए मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री से किया आग्रह

Raftaar Desk - P2

चेन्नई,11जुलाई (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलनीस्वामी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से आग्रह किया कि केन्द्र सरकार से ईरान में फंसे राज्य के लगभग 40 मछुआरों को वतन वापसी की व्यवस्था करें। मुख्यमंत्री ने विेदेश मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि तमिलनाडु के 681 मछुआरों को 01 जुलाई को आईएनएस पोत के माध्यम से सुरक्षित रूप से वापस लाया गया था, लेकिन जहाज में जगह कम होने के कारण 40 मछुआरों को वहीं छोड़ दिया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि ईरान में फंसे 40 मछुआरों की जल्द से जल्द वतन वापसी की व्यवस्था की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान-hindusthansamachar.in