metro-dairy-scam-ed-sends-summons-to-another-bureaucrat-of-the-state
metro-dairy-scam-ed-sends-summons-to-another-bureaucrat-of-the-state 
देश

मेट्रो डेयरी घोटाला : ईडी ने राज्य के एक और नौकरशाह को भेजा समन

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 19 मार्च (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मेट्रो डेयरी मामले में एक और नौकरशाह को तलब किया है। पशुधन विकास विभाग के पूर्व सचिव बीपी गोपालिका को 24 मार्च को ईडी कार्यालय में बुलाया गया है। उन्होंने कथित तौर पर सचिव रहते हुए इस विभाग में वित्तीय गड़बड़ी की थी। आईएएस गोपालिका को विस्तृत छतछ के लिए बुलाया गया है। राज्य प्रशासन की तरफ से अभी तक इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे पहले, ईडी ने उसी मामले में गृह सचिव एच के द्विवेदी को तलब किया था। नौकरशाह बीपी गोपालिका राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पसंदीदा अधिकारियों में गिने जाते रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग समय में सचिवालय में एक से अधिक विभागों का प्रबंधन किया है। एक समय वह पशुधन विभाग के सचिव थे। कथित तौर पर, उस समय उस विभाग के अधीन मेट्रो डेयरी में वित्तीय विसंगति सामने आई। ईडी ने जांच के बाद उन्हें नोटिस भेजा है। नोटिस में उस समय के दस्तावेजों के साथ 24 तारीख को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है। इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय ने मेट्रो डेयरी मामले में गृह सचिव एच के द्विवेदी को भी तलब किया था। मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बांकुड़ा रैली से, उन्होंने सीधे ईडी के कदम को केंद्र की साजिश करार दिया था। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप