mcd-cleans-20-percent-of-drains-there-may-be-waterlogging-in-rains-aap
mcd-cleans-20-percent-of-drains-there-may-be-waterlogging-in-rains-aap 
देश

एमसीडी ने की 20 फीसदी नालों की सफाई, बरसात में हो सकता है जलभराव : आप

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 15 जून (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली में मॉनसून कभी भी आ सकता है लेकिन भाजपा शासित एमसीडी ने अभी भी सिर्फ 20 प्रतिशत नालों की सफाई की है। दिल्ली में कई नाले एमसीडी के अंदर हैं। इनकी सफाई मॉनसून से पहले हो जानी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ऐसे में बारिश होने पर जलभराव होता है। आप नेता दुर्गेश पाठक ने एमसीडी से तत्काल युद्ध स्तर पर नालों की सफाई करने की मांग की है। आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि मॉनसून दिल्ली में कभी भी शुरू हो सकता है। पिछले कई सालों से यह देखा गया है कि जब भी मॉनसून आता है, पूरी दिल्ली में हर तरफ पानी-पानी हो जाता है। आपको ध्यान होगा कि पिछले साल एक बच्चे की किस तरह से जान चली गई थी। जलभराव इतना ज्यादा हो गया था, सड़कों पर पानी इतना हो गया था कि उसमें डूबने से उसकी जान चली गई। पाठक ने कहा आपको यह भी ध्यान होगा कि पिछली बार करोलबाग के नाले के किनारे रहने वाले कई झुग्गी झोपड़ी वाले बह गए थे। तो इन सब का कारण क्या है। हर साल इस तरह स्थिति बनती है और हर साल दिल्ली में पानी भर जाता है। उसका एकमात्र कारण यह है कि नालों की समय से सफाई नहीं होती है। आप नेता ने कहा, दिल्ली में जो नाले हैं, जो रेजिडेंशियल कॉलोनियों के अंदर नाले हैं, जो छोटे-छोटे नाले बड़े नालों से मिलते हैं, यह सारे नाले एमसीडी के अंदर आते हैं। इन सभी नालों की सफाई मॉनसून से पहले हो जानी चाहिए लेकिन दुर्भाग्य यह है कि एमसीडी इन नालों की सफाई नहीं करती है। जिसके कारण जब बारिश होती है तो यह पानी बाहर नहीं निकल पाता है और फंस कर रह जाता है। यह दिल्ली में जलभराव का कारण बनता है। उन्होंने कहा, कितनी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि दिल्ली देश की राजधानी है, यहां प्रधानमंत्री से लेकर बड़े से बड़े मंत्री, विख्यात लोग रहते हैं लेकिन उसके बाद भी दिल्ली में जलभराव होता है। कारण एक ही है कि एमसीडी नालों की समय पर सफाई नहीं कराती है। अगर नालों की सफाई समय पर हो जाए तो यह सारी समस्या साफ हो जाएगी। दुर्गेश पाठक ने कहा कि अभी भी सिर्फ 20 प्रतिशत नालों की सफाई हुई है। अगर इस बार दिल्ली में जलभराव हुआ और अगर किसी की जान गई तो एमसीडी जि़म्मेदार होगी। मैं दिल्ली की जनता की तरफ से यह मांग करता हूं कि एमसीडी युद्ध स्तर पर नालों की सफाई करे अन्यथा बाद में ये सिर्फ दोषारोपण करते हैं। --आईएएनएस जीसीबी/एएनएम