mbbs-admission-will-start-in-ambedkar-institute-in-punjab
mbbs-admission-will-start-in-ambedkar-institute-in-punjab 
देश

पंजाब में अंबेडकर संस्थान में शुरू होंगे एमबीबीएस में दाखिले

Raftaar Desk - P2

चंडीगढ़, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने पंजाब के मोहाली में अंबेडकर राज्य आयुर्विज्ञान संस्थान को इस साल से शुरू करने के लिए 100 एमबीबीएस सीटों के लिए आशय पत्र जारी किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान) आलोक शेखर ने कहा कि बाबा फरीद स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त चिकित्सा विज्ञान संस्थान को 100 सीटें भरने की अनुमति दी गई है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आशय पत्र स्वीकृत करने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को संस्थान में शैक्षणिक सत्र जल्द से जल्द शुरू करने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं जल्दी पूरी करने का निर्देश दिया। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस