mayawati-targets-akhilesh39s-preference-for-smaller-parties
mayawati-targets-akhilesh39s-preference-for-smaller-parties 
देश

मायावती ने छोटे दलों के लिए अखिलेश की वरीयता पर निशाना साधा

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 2 जुलाई (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी की कार्यशैली और दलित विरोधी विचारधारा ने उसे उत्तर प्रदेश में छोटे दलों के साथ गठबंधन करने के लिए मजबूर किया है। मायावती के ट्वीट्स की श्रृंखला अखिलेश यादव द्वारा संकेत दिए जाने के एक दिन बाद आई है कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में छोटे राजनीतिक दलों के साथ गठजोड़ करेगी। मायावती ने समाजवादी पार्टी को असहाय बताते हुए कहा कि उसके दलित विरोधी रवैये ने सभी प्रमुख पार्टियों को इससे दूर कर दिया है। उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी के पास छोटी पार्टियों के साथ जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और यह अब उसकी बेबसी को दर्शाता है। समाजवादी पार्टी के बागी विधायकों द्वारा सपा अध्यक्ष के साथ घुलने-मिलने के बाद मायावती उस पर हमला करने में मुखर रही हैं। इस बीच अखिलेश यादव ने अब तक बसपा और उसके अध्यक्ष पर सीधे हमले से परहेज किया है। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस