mandaviya-inaugurates-opd-services-at-aiims-jharkhand
mandaviya-inaugurates-opd-services-at-aiims-jharkhand 
देश

मंडाविया ने झारखंड के एम्स में ओपीडी सेवाओं का किया उद्घाटन

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को झारखंड के देवघर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नए आयुष भवन और रैन बसेरों में ओपीडी सेवाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया। जिससे राज्य के लाखों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। एम्स देवघर में इलाज के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वालों के लिए रैन बसेरा सुविधा भी शुरू की गई है। मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, मंगलवार को एम्स देवघर में ओपीडी और रात्रि विश्राम गृह सुविधा का उद्घाटन किया। एम्स इस क्षेत्र के लाखों लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। साथ ही इलाज के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले लोगों को रात के विश्राम गृहों में रहने की सुविधा मिलेगी। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि मुझे बाबा बैद्यनाथ जी की भूमि पर एम्स के ओपीडी और रात्रि विश्राम गृह का उद्घाटन करने का अवसर मिला है। एम्स देवघर में प्रतिदिन 200 मरीजों की क्षमता वाली 20 से अधिक प्रकार की उपचार सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ओपीडी पंजीकरण शुल्क 30 रुपये निर्धारित किया गया है जो एक वर्ष के लिए वैध होगा। ओपीडी में बुधवार से चिकित्सकीय परामर्श शुरू होगा। चल रहे कोविड-19 महामारी के कारण, प्रतिदिन केवल 200 रोगियों का पंजीकरण किया जाएगा। ओपीडी सुविधा के लिए पंजीकरण का समय सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक केवल दो घंटे का होगा। ओपीडी सुविधाओं में दवा और इसकी संबद्ध विशेषताएं शामिल होंगी - सामान्य चिकित्सा, पल्मोनोलॉजी (टीबी और श्वसन रोग), मनोरोग, त्वचाविज्ञान (त्वचा), शल्य चिकित्सा और संबद्ध विशेषताएं - सामान्य सर्जरी, हड्डी रोग, ईएनटी, नेत्र विज्ञान, बाल रोग - टीकाकरण नवजात और बच्चे, प्रसूति और स्त्री रोग, दंत चिकित्सा, विकृति विज्ञान और सूक्ष्म जीव विज्ञान, रेडियोलॉजी शामिल हैं। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) को लागू करने के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रयासों के मार्गदर्शक सिद्धांत के रूप में दीनदयाल उपाध्याय द्वारा प्रतिपादित अंत्योदय की अवधारणा या समाज के अंतिम नागरिक की सेवा का आह्वान करते हुए मंडाविया ने कहा, एम्स संस्थान ना केवल देवघर के 15 लाख निवासियों को बल्कि झारखंड के 3.19 करोड़ लोगों की सेवा मिलेगी। केंद्र ने कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में झारखंड की हर संभव मदद की है। --आईएएनएस एचके/एएनएम