mamta-tried-to-serve-the-interests-of-the-criminal-community-by-provoking-but-failed-shubhendu
mamta-tried-to-serve-the-interests-of-the-criminal-community-by-provoking-but-failed-shubhendu 
देश

अपराधी समुदाय को भड़का कर ममता ने की हित साधने की कोशिश, लेकिन हो गईं फेल : शुभेंदु

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 01 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है। गुरुवार दोपहर 1.00 बजे के करीब जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम के अपने अस्थाई आवास से क्षेत्र में मतदान का जायजा लेने के लिए निकलीं तब शुभेंदु ने मीडिया से बात की। भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु ने दावा किया कि ममता बनर्जी अब निकलकर क्या करेंगी? 70 फीसदी से अधिक वोटिंग हो चुकी है। अब उन्हें कुछ भी देखने को मिलेगा नहीं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने एक खास समुदाय के अपराधियों को भड़का कर अपना हित साधने की कोशिश की लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सक्रियता ने उनकी सारी योजनाओं को विफल कर दिया। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में 350 बूथ हैं जिनमें से 70 से 100 में तृणमूल कांग्रेस के पोलिंग एजेंट नहीं हैं। यह क्षेत्र में पार्टी की वास्तविक स्थिति है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई मतदान केंद्रों पर पुलिस की मदद से गैर जमानती धाराओं के तहत वांटेड लोगों को भी एजेंट बनाकर बैठाया गया है। उन्होंने सोनाचुरा के एक बूथ का जिक्र करते हुए कहा कि ममता बनर्जी का एक पोलिंग एजेंट है सुब्रत बोस। वह वांटेड है। पुलिस उसे ढूंढ रही है और चुनाव आयोग को बताया गया है कि वह फरार है लेकिन वह मतदान केंद्र के अंदर पोलिंग एजेंट बनकर बैठा हुआ है। हम लोगों ने जब उससे पूछा तो वह कुछ जवाब नहीं दे रहा था। चुनाव आयोग को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रॉक्सी वोटिंग की कोशिश भी ममता बनर्जी की पार्टी ने की। ऐसे तीन लोगों को पकड़ा गया है जो फर्जी वोटर कार्ड लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में खास समुदाय के लोग गुंडागर्दी करने की कोशिश में थे, वहां भारतीय जनता पार्टी ने रात 3.00 बजे ही अपने पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्रों में बैठा दिया था, जिससे ममता की योजना फेल हो गई है। वह हार रही हैं। मीडिया कर्मियों पर हुए हमले पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि मुझ पर भी हमले होते रहते हैं, इसलिए केंद्र सरकार ने सुरक्षा दी लेकिन मीडिया कर्मियों पर हमले ममता की हताशा का प्रमाण है। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/रामानुज