mamta-banerjee-writes-to-prime-minister-modi-seeking-cooperation-to-deal-with-corona
mamta-banerjee-writes-to-prime-minister-modi-seeking-cooperation-to-deal-with-corona 
देश

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कोरोना से निपटने लिए मांगा सहयोग

Raftaar Desk - P2

सुगंधी पश्चिम बंगाल को 5.4 करोड़ कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की कोलकाता, 18 अप्रैल (हि. स.)। राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में कोरोना नियंत्रण के लिए सहयोग की मांगा है। पत्र में राज्य सरकार ने 5.4 करोड़ कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से चुनाव अभियान के दौरान राज्य में 'बाहरी' लोगों की आगमन को भी नियंत्रित करने का अनुरोध किया है। ममता ने पत्र में लिखा कि राज्य सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री को 24 फरवरी लिखे पत्र का जवाब नहीं मिला है। ममता ने पत्र के माध्यम से पश्चिम बंगाल सरकार को निर्माता से सीधे वैक्सीन खरीदने की अनुमति मांगी गयी थी। राज्य सरकार ने मांग की थी कि राज्य में सभी लोगों को मुफ्त टीका लगाया जाए। रविवार को ममता ने पीएम को लिखे पत्र में कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ने से राज्य में दवाओं और ऑक्सीजन की कमी हो गई है। इस संकट को दूर करने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग की आवश्यकता है। इसके अलावा, राज्य के पास पर्याप्त वैक्सीन भी नहीं हैं। परिणामस्वरूप, टीकाकरण अभियान भी कभी-कभी रुक जाता है। बनर्जी ने पीएम को लिखे पत्र में 5.4 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही रेमडेसिविर और टोसीलिज़ुमाब की भी मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार