mamta-banerjee-to-sit-on-protest-against-election-commission39s-decision-to-stop-campaigning
mamta-banerjee-to-sit-on-protest-against-election-commission39s-decision-to-stop-campaigning 
देश

चुनाव आयोग के प्रचार पर रोक संबंधी फैसले के खिलाफ धरने पर बैठेंगी ममता बनर्जी

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 12 अप्रैल (हि.स.)। मुसलमानों को एकजुट होकर वोटिंग करने और सेंट्रल फोर्स के खिलाफ उकसावे वाले बयानबाजी की वजह से चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगा दी है। बनर्जी ने इसके खिलाफ कोलकाता में धरना देने की घोषणा की है। देर शाम चुनाव आयोग की ओर से जारी निर्देशिका में बताया गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज यानि सोमवार की रात 8 बजे से मंगलवार की रात 8 बजे तक कोई भी चुनाव प्रचार का कार्यक्रम नहीं कर सकेंगी। अब सीएम बनर्जी ने आयोग के इस फैसले को अलोकतांत्रिक और गैर संवैधानिक करार दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "चुनाव आयोग के अलोकतांत्रिक और गैर संवैधानिक फैसले के खिलाफ मैं कल (मंगलवार) को कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास दोपहर 12:00 बजे से धरने पर बैठूंगी।" उल्लेखनीय है कि गत सात अप्रैल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी एक जनसभा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों को एकजुट होकर वोट करने की अपील की थी। इसके अलावा उन्होंने लोगों को केंद्रीय बलों का घेराव करने का आह्वान भी किया था जिसकी वजह से सीतलकुची में गत 10 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान के दौरान हिंसा भी हो चुकी है। इन तमाम परिस्थितियों का जिक्र करते हुए चुनाव आयोग ने सोमवार शाम निर्देशिका जारी की है। इसमें साफ कर दिया है कि 24 घंटे के लिए ममता बनर्जी के प्रचार पर रोक रहेगी। इसके साथ ही आयोग ने ममता बनर्जी को सोच समझकर बोलने की भी नसीहत दी है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश