Mamta Banerjee challenges BJP, says Trinamool will win
Mamta Banerjee challenges BJP, says Trinamool will win 
देश

ममता बनर्जी ने भाजपा को किया चैलेंज, कहा- तृणमूल ही जीतेगी

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 29 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बोलपुर में पदयात्रा के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा बंगाल में 30 सीट भी जीतकर दिखा दे, 294 तो बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि 2021 में तृणमूल ही जीतेगी। ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली से नेता आते हैं। वे बाहरी हैं। उन्हें बंगाल की संस्कृति की जानकारी नहीं है। वे गांधी जी का भी सम्मान नहीं करते। वे बंगाल में आकर घृणा, संकीर्णता और विद्वेष की राजनीति कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने बोलपुर में आज रोड शो के दौरन हाथ में एकतारा लेकर करीब साढ़े चार किलोमीटर (बोलपुर के डाक बांग्ला मोड़ से जामबनी मोड़) तक पदयात्रा की। उन्होंने विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति को भाजपा ब्रांड का कुलपति करार देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को और कोई कुलपति नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि चुनाव आ रहे हैं, तो बाहरी आ रहे हैं और पैसा का लोभ दिखा रहे हैं। बाहरी को देखते हुए पुलिस को सूचित करें। महिलाएं सावधान रहें, बच्चों की देखभाल करें। यदि आप किसी बाहरी व्यक्ति को देखते हैं, तो आप कहें, पहले घर के लड़कों को आने दो और फिर हम बात करेंगे। पीएम का नाम लिए बिना किया कटाक्ष: ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बिना कटाक्ष किया कि ऐसा ऐसा लगता है कि मानो रविंद्रनाथ आ गए हों। सांता क्लॉज आ गया है। दरअसल, मोदी ने आजकल दाढ़ी मूछ बढ़ा रखी है। इसे लेकर चर्चा है कि बंगाल चुनाव से खुद को जोड़ने के लिए ही मोदी ने गुरुदेव रविंद्रनाथ की तरह दाढ़ी बढ़ा रखी है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/बच्चन-hindusthansamachar.in