mamta-banerjee-casts-bengal-in-political-violence-smriti-irani
mamta-banerjee-casts-bengal-in-political-violence-smriti-irani 
देश

ममता बनर्जी ने बंगाल को राजनीतिक हिंसा में झोंका : स्मृति ईरानी

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 19 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में छठे चरण के मतदान के लिए प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को बंगाल पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया। आठ चरणों में चुनाव कराए जाने को लेकर सीएम की आपत्ति पर तंज कसते हुए स्मृति ने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल को राजनीतिक हिंसा में झोंक दिया है, इसीलिए शांतिपूर्वक मतदान के लिए आठ चरणों में वोटिंग करानी पड़ी है। उन्होंने राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा किया और कहा कि ममता बनर्जी ने बलात्कार को भी राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि आज बंगाल में यदि आठ चरणों में मतदान हो रहे हैं, तो इसका मुख्य कारण बंगाल की राजनीतिक हिंसा है, जिसमें विरोधी दल के नेताओं को बलि दी जा रही है। साइंस सिटी ऑडिटोरियम में भाजपा महिला मोर्चा की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि ममता बनर्जी ने रेप को भी एक पोलिटिकल इंस्ट्रूमेंट बना दिया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि टीएमसी नेता बोल रहे हैं कि खेला करेंगे। दो मई के बाद भाजपा की सरकार गुंडों को जेल भेजेगी। राजनीतिक हिंसा में हमारे 130 समर्थक मारे गए हैं लेकिन अब असल परिवर्तन होगा। स्मृति ईरानी ने बाहरी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम दीदी को कह रहे हैं कि 10 वर्ष का रिपोर्ट कार्ड दें। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुनीत