कनाडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार, मृतकों की संख्या 8890
कनाडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार, मृतकों की संख्या 8890 
देश

कनाडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार, मृतकों की संख्या 8890

Raftaar Desk - P2

कनाडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार, मृतकों की संख्या 8890 टोरंटो। कनाडा में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है और यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 114000 के पार पहुंच गयी है जबकि मृतकों की संख्या 8890 हो गयी है। सोमवार को ओंतारियो प्रांत में 119 और क्युबेक प्रांत में 145 नए मामले सामने के साथ ही कनाडा में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 114175 हो गयी है। इसके साथ ही यहां इससे अब तक 8891 लोगों की मौत हुई है। नोएडा में ICMR की टेस्टिंग सुविधा से मिलेगी मदद, योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार कनाडा में अब तक 38 लाख लोगों के टेस्ट किए गए हैं तथा 87 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं। यहां अब तक 99355 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। Thank You, Like our Facebook Page - @24GhanteUpdate 24 Ghante Online | Latest Hindi News-24ghanteonline.com