इस देश में कोरोना टेस्ट हुआ बिलकुल मुफ्त, पहले से पैसे जमा करा चुके लोगों को मिलेगा रिफंड
इस देश में कोरोना टेस्ट हुआ बिलकुल मुफ्त, पहले से पैसे जमा करा चुके लोगों को मिलेगा रिफंड 
देश

इस देश में कोरोना टेस्ट हुआ बिलकुल मुफ्त, पहले से पैसे जमा करा चुके लोगों को मिलेगा रिफंड

Raftaar Desk - P2

इस देश में कोरोना टेस्ट हुआ बिलकुल मुफ्त, पहले से पैसे जमा करा चुके लोगों को मिलेगा रिफंड पेरिस। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर के लोग इस समय आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। इस बीच फ्रांस ने कोरोना टेस्ट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने ऐलान किया है कि उन्होंने एक करार किया है, जिसके बाद देश में कोरोना टेस्ट निशुल्क किया जाएगा। जो भी कोरोना टेस्ट कराएगा, उसका खर्च सरकार वहन करेगी। वेरन ने आगे कहा कि निजी अस्पतालों से टेस्ट कराने या पहले कराए गए टेस्ट के लिए भी रिफंड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मैंने एक ऑर्डर पर साइन किया है, जिसके अनुसार कोई भी व्यक्ति पीसीआर टेस्ट करा सकता है, उसे किसी डॉक्टर के सब्स्क्रिप्शन, किसी वैद्य वजह या फिर कोरोना के लक्षण होना जरूरी नहीं है। देश भर में राजभवनों का घेराव करेगी कांग्रेस, राष्ट्रपति शासन के डर से राजस्थान में प्रदर्शन नहीं कोई भी व्यक्ति कोरोना का टेस्ट करा सकता है और इसका खर्च सरकार वहन करेगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर भी चिंता जाहिर की है, हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना के दूसरे वेव के बारे में अभी बात करना थोड़ा जल्दबाजी होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- हम इस वक्त सेकेंड वेव की बात नहीं कर सकते लेकिन एक चीज जरूर है, हमने पिछले कुछ दिनों में केसेज तेजी से बढ़ते देखे हैं जबकि लगातार 13 हफ्तों तक केसेज घट रहे थे। वेरन ने युवाओं से सावधान रहने और वायरस को हल्के में न लेने की अपील की। कोविड-19 की शुरुआत से लेकर अबतक फ्रांस में 217,801 मामले सामने आ चुके हैं जबकि करीब 30,192 लोगों की मौत हो चुकी है। मुस्लिम महिलाएं का ऐलान, रामलला को भेजेंगे राम नाम और मोरपंख लगी राखियां उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वह कोरोना को लेकर सतर्क रहें और किसी भी तरह से इस संक्रमण को हल्के में ना लें। युवा जल्द से जल्द वापस सामान्य जीवन में लौटना चाहते हैं और पहले की ही तरह सामाजिक जीवन जीना चाहते हैं, लेकिन सार्वजनिक स्थलों पर लगने वाली लोगों की भीड़ देश के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अभिशाप साबित हो सकती है। Thank You, Like our Facebook Page - @24GhanteUpdate 24 Ghante Online | Latest Hindi News-24ghanteonline.com