लखनऊ : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1593 लोगों का चालान
लखनऊ : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1593 लोगों का चालान 
देश

लखनऊ : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1593 लोगों का चालान

Raftaar Desk - P2

लखनऊ : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1593 लोगों का चालान लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 1593 लोगों का चालान किया। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नवीन आरोरा के निर्देश पर शहर के विभिन्न चौराहे/तिराहो पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन,रेड लाइट जम्प ,ओवर स्पीड आदि के सम्बन्ध में चेकिंग की गई। सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट आई सामने, शरीर में नहीं मिला कोई जहर उन्होंने बताया कि इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 687 और तीन सवारी बैठाने पर 28 लोगों का, नो-पार्किंग में किए गए चालान 316 और गलत दिशा में चलने वाले 182 के अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 82 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा लाल बत्ती जम्प करने वाले 126 जबकि अन्य मामलों में 46 लोगों के चालान किए गये । उन्होंने बताया कि इस दौरान हेडफोन/मोबाईल का वाहन चलाते समय प्रयोग करने पर 07 लोगों को चालान किया। बगैर कागजात के दो वाहन सीज भी किए गये। पुलिस ने जुर्माने के तौर पर पांच लाख 92 हजार 900 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूल किये गये। Thank You, Like our Facebook Page - @24GhanteUpdate 24 Ghante Online | Latest Hindi News-24ghanteonline.com