महाराष्‍ट्र में 31 अगस्‍त तक बढ़ा लॉकडाउन
महाराष्‍ट्र में 31 अगस्‍त तक बढ़ा लॉकडाउन 
देश

महाराष्‍ट्र में 31 अगस्‍त तक बढ़ा लॉकडाउन

Raftaar Desk - P2

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि ‘MISSION BEGIN AGAIN’ के तहत इसमें कई रियायतें भी दी गयी हैं। 5 अगस्त से ग्रेटर मुंबई, पुणे, सोलापुर, औरंगाबाद, मालेगांव, नासिक, धुले, जलगांंव, अकोला, अमरावती और नागपुर सहित मुंबई महानगरीय क्षेत्र के नगर निगमों के सभी मॉल्स और मार्केट कॉम्प्लेक्स खुल जाएंगे पर मॉल्स के थिएटर और फूड कोर्ट को अभी बंद रखा गया है। ये मॉल्स सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे। इस दौरान टैक्सी में चार तो बाइक पर दो लोगों को बैठने की छूट रहेगी। इसके अलावा ऐसे खेल जिसमें अधिक खिलाड़ी या टीम नहीं होती है जैसे गोल्फ, आउटडोर फायरिंग, जिमनास्टिक, टेनिस और बैडमिंटन के कोर्ट भी 5 अगस्त से खोले जा सकते हैं। वहीं, अब टैक्सी और दूसरे 4 व्हीलर में ड्राइवर और तीन लोग बैठ सकते हैं। बाइक पर दो लोगों को बैठने की अनुमति दी गई है। गौरतलब है कि 29 जून से लेकर 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया था जिसकी समय सीमा अब खत्म होने जा रही है। चूंकि महाराष्ट्र में कोरोना के कारण हालात लगातार खराब हो रहे हैं, इसलिए लॉकडाउन की सीमा को बढ़ाकर 31 अगस्त की रात 12 बजे तक के लिए लागू कर दिया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है बीते 24 घंटों में यहां 9,211 नए मामले दर्ज किये और 298 संक्रमितों की मौत हो गयी। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर 4,00,651 तक पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक यहां कुल 2,39,755 लोग स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके हैं। 1,46,129 मरीज अभी सक्रिय हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 14,463 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में रिकवरी दर 59.84% बताया गया है।-newsindialive.in