maharashtra-lockdown-extended-till-march-8-in-amravati
maharashtra-lockdown-extended-till-march-8-in-amravati 
देश

महाराष्ट्र: अमरावती में आठ मार्च तक बढ़ा लॉकडाउन

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 27 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर आठ मार्च तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा है कि पांच और छह मार्च को स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद भविष्य में लॉकडाउन लागू करने या न करने पर फैसला लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार इससे पहले अमरावती जिले में एक मार्च तक के लिए ही लॉकडाउन का फैसला लिया गया था लेकिन कोरोना के मामले न थमने के चलते लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है। महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 8,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी तरह मुंबई में भी एक हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। इसलिए कोरोना को लेकर राज्य सरकार सतर्क है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना के संदर्भ में निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर