maharashtra-government-will-give-2-2-lakh-compensation-to-the-families-of-the-deceased-in-the-jalgaon-accident
maharashtra-government-will-give-2-2-lakh-compensation-to-the-families-of-the-deceased-in-the-jalgaon-accident 
देश

जलगांव हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा देगी महाराष्ट्र सरकार

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 15 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि जलगांव जिले में सोमवार को हुए ट्रक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस घटना में सभी घायलों का सरकारी खर्च पर इलाज किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलगांव हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। जलगांव हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हुए हैं।रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब एक बजे किनगांव के पास पपीते से लदा ट्रक पलट गया था। इस घटना में शेख हुसैन शेख मुस्लिम मन्यार(30), सरफराज कासम तड़वी(32), नरेंद्र वामन वाघ(25), दिगंबर माधव सपकाले(55), दिलदार हुसैन तडवी(20), संदीप युवराज भालेराव(25), अशोक जगन वाघ(40), दुर्गाबाई संदीप भालेराव(20), गणेश रमेश मोरे(05), शारदा रमेश मोरे (15), सागर अशोक वाघ(03), संगीता अशोक वाघ(35), सूमनबाई शालिक इंगले(45), कमलाबाई रमेश मोरे(45) और सबनूर हुसैन तड़वी(53)की मौत हो गई। घटना में दो घायलों का इलाज यावल सिविल अस्पताल में हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर-hindusthansamachar.in