lok-sabha-speaker-defense-minister-paid-homage-to-netaji-subhash-chandra-bose
lok-sabha-speaker-defense-minister-paid-homage-to-netaji-subhash-chandra-bose 
देश

लोकसभा अध्यक्ष, रक्षामंत्री ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धासुमन अर्पित किए

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए । नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि देने वाले अन्य विशिष्टजनों में संसद सदस्य और पूर्व संसद सदस्य शामिल रहे। लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। विशिष्टजनों को लोकसभा सचिवालय द्वारा हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाशित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवनवृत्त पर केंद्रित पुस्तिका भेंट की गई । पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एन. संजीव रेड्डी ने 23 जनवरी 1978 को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र का अनावरण किया था । हिन्दुस्थान समाचार/अजीत/मुकुंद-hindusthansamachar.in