lata-mangeshkar-wrote-a-letter-to-pm-modi39s-mother-in-gujarati-for-the-first-time
lata-mangeshkar-wrote-a-letter-to-pm-modi39s-mother-in-gujarati-for-the-first-time 
देश

लता मंगेशकर ने पीएम मोदी की मां को पहली बार गुजराती में लिखा था पत्र

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)। लता मंगेशकर की मातृभाषा मराठी थी, लेकिन उन्होंने बतौर गायिका अपने जीवन में कई भाषाओं में गाने गाए है। पहली बार उन्होंने गुजराती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को पत्र लिखा था। लता दीदी ने जून 2019 में हीराबेन को पत्र लिखा था जब नरेंद्र मोदी ने प्रचंड बहुमत से आम चुनाव जीता था और लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने थे। गुजराती में,लता जी ने लिखा, आपके बेटे और मेरे भाई को लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई। मैं पहली बार गुजराती में लिख रही हूं इसलिए मुझे किसी भी गलती के लिए क्षमा करें। उन्होंने हीराबेन को बेटे नरेंद्र मोदी के लिए आम चुनाव जीतने और देश के प्रधानमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भेजीं थी। प्रसिद्ध गायिका ने कोविड -19 और अन्य बीमारियों के कारण एक महीने तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद रविवार को अंतिम सांस ली। लता दीदी को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री ने मुंबई का दौरा किया। --आईएएनएस एमएसबी/आरएचए